राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dausa Road Accident: मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर सड़क हादसा, बस से उतरे शख्स को वाहन ने कुचला...मौके पर मौत पत्नी की हालत गंभीर - दौसा में सड़क हादसा

दर्दनाक हादसा NH21 पर हुआ (Road Accident in Dausa). प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चाय पीने के लिए सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने शख्स को अपनी चपेट में ले लिया.

Dausa Road Accident:
दर्दनाक हादसा NH21 पर हुआ

By

Published : Jul 28, 2022, 9:45 AM IST

दौसा. हादसा बुधवार देर रात मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर हुआ. बताया जा रहा है कि अपने बीमार ससुर और पत्नी संग बस से उतर कर शख्स पप्पूराम जाट चाय पीने जा रहा था जब पीछे से आ रहे एक बड़े वाहन ने कुचल दिया (Road Accident in Dausa). इस भयंकर हादसे में पप्पूराम ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं पत्नी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पूराम जाट (45) अपनी पत्नी खेलू देवी के साथ 70 साल के बीमार ससुर सुमेर सिंह (निवासी निदेरा खुर्द, धौलपुर) को जयपुर अस्पताल दिखाने के लिए ले जा रहा था. तभी देर रात करीब 2 बजे बालाजी मोड़ चौराहे पर पप्पू और उसकी पत्नी चाय पीने के लिए बस से उतरे. वो सड़क पार कर चाय की दुकान पर जा ही रहे थे कि हादसा हो गया.

दुर्घटना बेहद दर्दनाक थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन उसे घसीटते हुए कुछ मीटर तक ले गया इस दौरान उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इन टुकड़ों को इकट्ठा कर मोर्चरी पहुंचाया. वहीं मृतक की पत्नी खेलू देवी के पैर को भी कुचल दिया. हादसे में पप्पू राम के बीमार ससुर को भी मामूली चोट आई.

पढ़ें-राजस्थान: 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत, 3 घायल

खेलू देवी को पास के सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दौसा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां भी हालत नहीं संभली तो बेहतर इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. लोगों से इनपुट ले फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details