दौसा.प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है. बुधवार को महुआ उपखंड के शिक्षकों ने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जिले के महुआ उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकड़ा के प्रधानाचार्य के साथ स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के अभिभावकों की ओर से कार्यालय में तोड़फोड़ और अभद्रता करने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश हैं. जिसके चलते महुआ उपखंड के शिक्षकों ने एकत्रित होकर बुधवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
दौसा में प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता से शिक्षकों में आक्रोश इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषी लोगों को 2 दिन में गिरफ्तार नहीं किया गया तो जिले के सभी शिक्षक कार्य बहिष्कार कर उपखंड अधिकारी कार्यालय धरना प्रदर्शन करेंगे. शिक्षक संघ राष्ट्रीय के महामंत्री कालूराम मीणा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टेकड़ा के प्रधानाचार्य छोटेलाल के साथ विद्यालय के एक बालक जो कि विद्यालय के उपकरणों से छेड़छाड़, एंड्राइड मोबाइल से छात्राओं की फोटो खींचने के मामले में प्रधानाचार्य की ओर से उसे डांटने पर परिजनों ने प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता की.
पढ़ें-कांग्रेस में दम घुटता है तो भाजपा में आएं पायलट...हम खुली हवा में सांस लेने का मौका देंगे : किरोड़ी लाल मीणा
इसके साथ ही प्रधानाचार्य कार्यालय में तोड़फोड़ की जिससे पूरे शिक्षक समुदाय में डर का माहौल बना हुआ है. जिसके चलते सभी शिक्षक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन पर उतरने वाले हैं. ऐसे में बुधवार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को 2 दिन में गिरफ्तारी की मांग की है. यदि पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को 2 दिन में गिरफ्तार नहीं किया तो 2 दिन बाद सभी शिक्षक कार्य बहिष्कार कर उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे.