दौसा.जिले में 31 जुलाई तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश की अध्यक्षता में जिले के धार्मिक स्थलों के प्रशासकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें तय किया गया कि कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लॉकडाउन के बाद बंद हुए सभी धार्मिक स्थलों को आगामी 31 जुलाई तक बंद रखा जाएगा.
जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित बैठक में सभी मंदिर सांसदों की सहमति से तय किया गया है कि मंदिरों को खोला जाएगा, तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होगी और जिले में लागू धारा 144 का भी उल्लंघन होगा. ऐसे में सभी मंदिरों को आगामी 31 जुलाई तक नहीं खोलने का निर्णय लिया गया है.