दौसा.विधायक मुरारी लाल मीणा जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. विधायक के औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की पोल खुल गई. जिला अस्पताल में कार्यरत 54 में से 23 डॉक्टर अनुपस्थित मिले और कुछ डॉक्टर्स की बदमाशी भी सामने आ गई. कुछ डॉक्टर्स ने रजिस्टर में फर्जी सीएल लगा रखी थी. इसको लेकर नाराज विधायक ने कहा कि अस्पताल का मैनेजमेंट खराब हो गया है. अस्पताल के हालात को लेकर चिकित्सा मंत्री से बात की जाएगी.
रजिस्टर में फर्जी सीरियल देख गुस्साए विधायक ने कहा कि यहां डॉक्टर्स की बदमाशी सामने आई है और फर्जी सीएल लगाई जा रही है. यह शर्मनाक बात है कि अस्पताल में इतनी लापरवाही बरती जा रही है.