राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: गरीब परिवारों को बांटा गया स्कूलों के पोषाहार का राशन - पोषाहार जरूरतमंदों को बांटा

दौसा में स्कूलों का पोषाहार जरूरतमंदों को बांटा गया. जिले में जिन लोगों का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नहीं है. विधायक मुरारी लाल मीणा की पहल पर ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सूची बना कर उन्हें राशन वितरित किया गया.

विधायक दौसा मुरारीलाल मीणा, दौसा न्यूज, MLA Dausa Murarilal Meena
जरूरतमंदों को बांटा गया स्कूलों का पोषाहार

By

Published : May 31, 2020, 5:35 PM IST

दौसा. जिले में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जिनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नहीं है. ऐसे में कोरोना संकट में लोगों को राशन नहीं मिलने से परेशान हो रहे थे. लेकिन रविवार को दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा की पहल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद स्कूलों में पिछले 3 माह से रखा पोषाहार का गेहूं और चावल जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया.

जरूरतमंदों को बांटा गया स्कूलों का पोषाहार

इसके लिए दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव और शहरी इलाके में ऐसे लोगों की सूची तैयार की. जिनको एनएफएसए के तहत गेहूं नहीं मिलता है और वे गरीब व जरूरतमंद हैं. ऐसे करीब 3 हजार लोगों की सूची बनाई गई है. दौसा शहर के करीब 700 जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो गेहूं और 5 किलो चावल की राशन सामग्री वितरित की गई.

ये पढ़ें:जयपुर में टिड्डी दल पर सर्जिकल स्ट्राइक, ड्रोन से 150 हेक्टेयर क्षेत्र में कीटनाशक का हुआ छिड़काव

विधायक मुरारी लाल मीणा ने बताया कि कोरोना संकट के चलते स्कूले में काफी दिनों से बंद है. ऐसे में स्कूलों में भारी मात्रा में पोषाहार रखा हुआ था, जिसके आगामी गर्मी और बारिश के दिनों में खराब होने की भी संभावना थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देश पर जरूरतमंद लोगों को स्कूल के पोषाहार को राशन सामग्री के रूप में वितरित किया है.ये ऐसे जरूरतमंद लोग, जिनको सरकारी राशन की दुकान के माध्यम से गेहूं नहीं मिलता था. वर्तमान में कोरोना संकट में उन्हें राशन नहीं होने की समस्या भी थी. प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को 10 किलो गेहूं और 5 किलो चावल वितरित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details