दौसा. पुलिस की गिरफ्त से एक रेप का मुजरिम फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सोमवार अलसुबह एक बलात्कार के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया एक मुजरिम पुलिस को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया. ऐसे में पुलिस टीमें आरोपी को ढूंढने में लगी हुई हैं.
जिले की बसवा थाना पुलिस ने कुछ दिनों पहले एक आरोपी को दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार किया था. कोरोना जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आरोपी को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती करवा दिया गया. ऐसे में आरोपी जगदीश महावर सोमवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हॉस्पिटल से फरार हो गया. लोगों को कहना है कि आरोपी शौचालय जाने का बहाना कर फरार हो गया.