राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भए प्रगट कृपाला-दीनदयाला...रामनवमी पर जयश्री राम से गूंजा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

दौसा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में रामनवमी का पर्व धूमधाम (Ramnavmi festival celebrated at Mehndipur Balaji Temple) से मनाया गया. कार्यक्रम में भगवान की आरती के साथ छप्पन भोग चढ़ाया गया. इस दौरान मंदिर में आकर्षक झांकियां भी सजाई गईं. मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़े.

Ramnavmi festival celebrated at Mehndipur Balaji Temple
जयश्री राम से गूंजा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर

By

Published : Apr 10, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 5:35 PM IST

दौसा. सिद्धिपीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी धाम में रामनवमी का पर्व धूमधाम (Ramnavmi festival celebrated at Mehndipur Balaji Temple) से मनाया गया. इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम में भगवान की आरती-पूजन के बाद प्रसाद वितरण भी हुआ. महंत नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में सीताराम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया.

रामजन्म पर मंदिर में सुबह रामलला का पंचामृत से स्नान कराया गया और नवीन वस्त्र धारण कराए गए. इसके बाद भगवान को छप्पनभोग चढ़ाया गया. पर्व पर भगवान राम की झांकी भी सजाईं गईं. दोपहर करीब 12:15 बजे रामलला के जन्मोत्सव के साथ ही मंदिर में घंट-घड़ियाल बज उठे तथा पूरा परिसर जय श्रीराम और भए प्रगट कृपाला दीनदयाला के जयकारों से गूंज उठा. मंदिर के बाहर बैंड-बाजे पर भक्त नृत्य करने लगे.

आरती के विषेश छींटे भक्तों पर डालते महंत

पढ़ें.भाजपा को अपनी आंखें ठीक करनी चाहिए, वरना जनता भाजपा को ठीक कर देगी- खाचरियावास

मंदिर में जन्मोत्सव के बाद भगवान की महाआरती बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेशपुरी महाराज ने की और आरती के विषेश छींटे भक्तों पर डाले. रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की तथा छापन भोग कलाकंद भोग समेत विभिन्न व्यजनों के साथ चूरमा की प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी और पंचामृत का वितरण भक्तों में किया गया. मंदिर में भजन कलाकारों की ओर से भी प्रस्तुतियां दी गईं. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर सीताराम दरबार में भगवान की नयनाराम झांकी के दर्शन किए और मंदिर मे सजी भगवान के जन्म की बाल लीलाओं के चित्रण की अद्भुत झांकियों के दर्शन किए.

भगवार राम की झांकियां

पढ़ें.Ram Navami Special: देवों की नगरी देवगढ़ में विराजमान हैं 'मूछों वाले राम'....

मंदिर परिसर के बाहरी आवरण के भव्य रूप के साथ ही गर्भगृह की मनमोहक झांकियों के साथ साज-सज्जा की गई. रंग-बिरंगी रोशनी और थ्रीडी लाइट से सजा मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा. विशेष पोषाक में सजे रामलला के दर्शन कर श्रद्धालुओं का मन हर्षित हो गया. पर्व पर मेंहदीपुर बालाजी धाम अयोध्या नगरी जैसा प्रतीत हो रहा था.

Last Updated : Apr 10, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details