दौसा. कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसान महापंचायतें कर रहे हैं. शनिवार को टिकैत ने दौसा के छारेड़ा में किसानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंनें किसानों को शाहजहांपुर बॉर्डर इकट्ठा होने के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं और इन कानूनों के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ेगी.
पढ़ें:GNCTD एक्ट लोकतंत्र की हत्या, मोदी सरकार देश को फासीवादी तरीके से चलाना चाहती है: अशोक गहलोत
गुजरात की जनता को आजादी दिलानी है
उन्होंने कहा कि आंदोलन 7-8 महीने ओर चल सकता है. अगर फिर भी सरकार कानून वापस लेने को राजी नहीं हुई तो इसे और आगे बढ़ाया जाएगा. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में खाट व मच्छरदानी लेकर किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की. उन्होंने किसानों से ट्रैक्टर लेकर आने और ट्रैक्टरों पर तोप लगाकर आने का आह्वान किया. राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठग हैं और देश की जनता को ठग रहे हैं. गुजरात के लोगों को केंद्र सरकार ने गिरफ्त ले रखा है, गुजरात की जनता को सरकार की कैद से आजादी दिलानी है. गुजरात में कृषि कानूनों के खिलाफ बोलने वालों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.
राकेश टिकैत का मोदी सरकार पर हमला राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा बंगाल में एक मुट्ठी चावल मांग रही है. लोगों को उनसे एमएसपी की मांग करनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि किसान मंडी से बाहर अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है. तो हम किसान संसद और जिला कलेक्टरों के ऑफिस में जाकर फसल बेचेंगे.