राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: 27 मार्च होगी किसान महापंचायत, राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत लेंगे भाग - 27 मार्च होगी किसान महापंचायत

तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जिले के किसान एक बार फिर एकजुट होते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर जिले में एक बार फिर से किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिले के पचवारा क्षेत्र के छरेड़ा गांव में 27 मार्च को हजारों की तादाद में एकत्रित होकर किसान राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में कृषि विधायकों का पुरजोर विरोध करेंगे.

Rakesh Tikait reached in Kisan Mahapanchayat, dausa news
27 मार्च होगी किसान महापंचायत

By

Published : Mar 17, 2021, 2:20 PM IST

दौसा.तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जिले के किसान एक बार फिर एकजुट होते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर जिले में एक बार फिर से किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिले के पचवारा क्षेत्र के छरेड़ा गांव में 27 मार्च को हजारों की तादाद में एकत्रित होकर किसान राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में कृषि विधायकों का पुरजोर विरोध करेंगे.

दौसा में 27 मार्च होगी किसान महापंचायत...

केंद्र सरकार के तीनों कृषि विधायकों के खिलाफ दौसा के छारेडा गांव में 27 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, इस किसान महापंचायत में किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत भाग लेंगे. किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर स्थानीय किसान नेता जुटे हुए हैं. स्थानीय किसान नेता डॉ. सीएल मीना, लटूरमल सैनी, महेंद्र गांगडया, रवि सोनड़ आदि ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी.

पढ़ें:दो बार आवेदन और तीन बार आंदोलन, फिर भी तबादले नहीं...शिक्षक-सरकार में खींची तलवार

उन्होंने कहा कि तीनों कृषि विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर दौसा के पचवारा की धरती छारेडा गांव में किसान महापंचायत की जाएगे और तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया जाएगा. इस किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत सहित अन्य किसान नेता भाग लेंगे. किसान नेता डॉ. सी एल मीणा ने बताया कि इस महापंचायत में जिले सहित आसपास के किसान भाग लेंगे. वह राष्ट्रीय नेता राकेश हटके सहित उनकी 11 कार्यकारिणी के सभी 11 सदस्य भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details