दौसा.तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जिले के किसान एक बार फिर एकजुट होते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर जिले में एक बार फिर से किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिले के पचवारा क्षेत्र के छरेड़ा गांव में 27 मार्च को हजारों की तादाद में एकत्रित होकर किसान राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत की मौजूदगी में कृषि विधायकों का पुरजोर विरोध करेंगे.
केंद्र सरकार के तीनों कृषि विधायकों के खिलाफ दौसा के छारेडा गांव में 27 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, इस किसान महापंचायत में किसानों के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत भाग लेंगे. किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर स्थानीय किसान नेता जुटे हुए हैं. स्थानीय किसान नेता डॉ. सीएल मीना, लटूरमल सैनी, महेंद्र गांगडया, रवि सोनड़ आदि ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दी.