राजस्थान

rajasthan

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने किया धरना प्रदर्शन, इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 22, 2021, 7:11 PM IST

भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर सड़क दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की मौत की जांच कराने की मांग की.

Manish Aggarwal corruption case, Kirodi Lal Meena
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने किया धरना प्रदर्शन

दौसा.जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूर्व एसपी मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल ने किया धरना प्रदर्शन

इस ज्ञापन में कोलवा क्षेत्र की 2 महिलाओं के अपहरण के मामले में खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. धरने के माध्यम से सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में हुई सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा की मौत की जांच एसआईटी से कराने की मांग रखी. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे आईपीएस मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार करने की भी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

जिले के मानपुर क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम द्वारा धक्का-मुक्की के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में भी दोषी बिजली निगम के कर्मियों पर कार्रवाई की मांग रखी. धरना प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचार की टीम ने अच्छी कार्रवाई की है, लेकिन मुख्य अभियुक्त पूर्व पुलिस अधीक्षक को गिरफ्तार नहीं किया किया.

पढ़ें-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल विशेष विमान से केरल रवाना

वहीं जिले के जांबाज महिला सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा के मौत के मामले में एसआईटी से जांच करवा कर पूरे कारणों का पुलिस जल्द खुलासा करें और कोलवा क्षेत्र की महिलाओं की खरीद-फरोख्त मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें. वहीं महिलाओं की खरीद फरोख्त मामले दोषी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की बात को लेकर डॉ. मीणा ने कहा कि जब तक पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक जिले के नांगल राजावतान थाने में धरना प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details