राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा को सौगात : राजस्थान के सबसे बड़े और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पशु चिकित्सालय का उद्घाटन - सोर्टेड सीमन योजना

प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को दौसा को एक बड़ी सौगात दी है. सरकार की ओर से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पशुधन भवन का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने दौसा के इस नवीन भवन के मॉडल को अन्य जिलों में भी बनवाने पर विचार करने की बात कही है.

Dausa news, दौसा की खबर
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पशु चिकित्सालय का उद्घाटन

By

Published : Feb 21, 2020, 6:11 PM IST

दौसा.प्रदेश की सरकार की ओर से शुक्रवार को दौसा को एक बड़ी सौगात देते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पशुधन भवन का उद्घाटन किया गया. इस दौरान प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा, महुआ विधायक ओमप्रकाश हुडला ने फीता काटकर नवीन भवन का लोकार्पण किया.

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त पशु चिकित्सालय का उद्घाटन

इस कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा, कि दौसा में बना यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यहां पर चूहे से लेकर हाथी तक के जानवरों का इलाज होगा. ऐसे में यह जिले के पशुपालकों के लिए उपयोगी साबित होगा. उन्होंने दौसा के इस नवीन भवन के मॉडल को अन्य जिलों में भी बनवाने पर विचार करने की बात कही.

पढ़ें- दौसा: जिला अस्पताल में सांसद जसकौर मीणा ने किया सोनोग्राफी मशीन का उद्घाटन

उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए इस बार अभिन्न प्रयास कर रही है. इसमें मादा पशुओं के लिए ऐसा सोर्टेड सीमन योजना शुरू की जा रही है. इस सीमन के उपयोग से 95 प्रतिशत बछड़िया ही पैदा होगी, जिससे आवारा जानवरों की समस्या से छुटकारा मिलेगा.

मीडिया से बात करते हुए महिला में बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के इस भवन की सराहना की और इससे जिले के पशुपालकों को फायदा पहुंचने की बात कही.

पढ़ें- दौसाः हीमोफीलिया बीमारी की कार्यशाला का आयोजन, रक्तदान के लिए किया प्रेरित

इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा, कि हमारी सरकार पहला सुख निरोगी काया और निरोगी राजस्थान की थीम पर काम कर रही है. चाहे इंसान हो या पशु सब के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए सरकार आगे बढ़ रही है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दौसा में अत्याधुनिक और प्रदेश के सबसे बड़ी पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया है, जिससे किसानों और पशुपालकों को लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details