राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पुलिस की लेडी सिंघम SI सीमा शर्मा का सड़क हादसे में निधन, हत्या की आशंका

जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर जांबाज महिला पुलिस अफसर सीमा शर्मा का शनिवार रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.

rajasthan SI seema sharma died, road accident in dausa
राजस्थान पुलिस की लेडी सिंघम SI सीमा शर्मा का सड़क हादसे में निधन...

By

Published : Jan 17, 2021, 4:59 PM IST

दौसा. जिले में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर जांबाज महिला पुलिस अफसर सीमा शर्मा का शनिवार रात सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, एसआई सीमा शर्मा अपने पति के साथ नेशनल हाईवे से होकर जा रही थी. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने एसआई सीमा को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें जयपुर रेफर कर दिया. लेकिन, बीच रास्ते ही सब इंस्पेक्टर सीमा ने दम तोड़ दिया.

रोड पार करते समय हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर सीमा पति के साथ कार में होने के बावजूद भी पैदल ही सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान यह हादसा हुआ है. एसआई सीमा व उसके पति नेशनल हाईवे के किनारे खड़े थे. इसके बाद सब इंस्पेक्टर का पति टॉयलेट के लिए पास के ही खाली खेत मे चले गए, पीछे से एसआई सड़क पार करने लगी. इसी बीच वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.

पढ़ें:धौलपुर में दिनदहाड़े एक परिवार पर 20 से अधिक लोगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, मामला दर्ज

दुर्घटना या हत्या?

इस दुर्घटना पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. एसआई सीमा सर्दी के बावजूद कार से बाहर क्यों निकली, पैदल ही सड़क पार क्यों करने लगी. टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके पर क्यों नही रुका, दूसरा सवाल यह भी उठ रहा है कि एसआई सीमा कोतवाली थाने में पोस्टेड थी, ऐसे में थाने से घर जाने के विपरीत दिशा में क्यों गई, जबकि एसआई का पीहर जयपुर के पडासोली गांव में, ससुराल माधोपुरा गांव में व निवास जगतपुरा जयपुर में है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें:जालोर बस दुखांतिकाः सरकार ने किया मुआवजे का एलान... मृतकों के परिजनों को दो लाख, घायलों को 50 हजार की मदद

पुलिस महकमे में शोक की लहर

हादसे के बाद मौके पर दौसा एसपी अनिल बेनीवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतका सब इंस्पेक्टर सीमा शर्मा का जयपुर में पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद सीमा के ससुराल जयपुर जिले के माधोपुरा में पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवाया जाएगा. बता दें कि जांबाज एसआई सीमा लेडी सिंघम के नाम से दौसा में मशहूर थी. सीमा शर्मा जिले के लवाण, बसवा व महिला थाने में एसएचओ रह चुकी है. साथ ही, केस इन्वेस्टिगेशन में मास्टरमाइंड मानी जाती थी. एसआई सीमा शर्मा ने अपने कार्यकाल में एक बार ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया था, जिसमें डॉक्टर, पुलिस और वकील के काले कारनामे का गठजोड़ सामने आया था और तीनों को ही जेल भी हुई थी. इस केस में पुलिस, वकील और डॉक्टर ने मिल कर किसी व्यक्ति की मौत के झूठे दस्तावेज बनाए थे व फर्जी पोस्टमार्टम कर उसके बाद बीमा कंपनियों से क्लेम उठा रहे थे. हादसे में सीमा शर्मा की मौत से समूचे पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details