राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में वोटिंग जारी, दो जगह EVM खराब होने से 30 मिनट रुका मतदान - Rajasthan Election

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दौसा जिले में 11 बजे तक 22.73 फीसदी मतदान हुआ है. बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 27.25 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, जिले के कई स्थानों पर ईवीएम मशीन के खराब होने के चलते मतदान भी प्रभावित हुआ.

voting continue in dausa
दौसा में मतदान जारी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 25, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 2:53 PM IST

दौसा में दो जगह EVM खराब होने से 30 मिनट रुका मतदान

दौसा. प्रदेश में शनिवार को 199 सीटों पर मतदान जारी है. दौसा जिले के लालसोट, दौसा, बांदीकुई, सिकराय और महुवा विधानसभा क्षेत्र में मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई. हालांकि, कुछ मतदान केंद्रों पर तकनीकी खामी की वजह से मतदान प्रक्रिया में रुकावट भी आई, जिसे बाद में सुधार लिया गया. इस दौरान सभी पोलिंग बूथों पर लोग उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं.

इस बीच जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर आरपीएफ और सीआरपीएफ के सशस्त्र बल के जवानों को भी तैनात किया गया है. महुवा विधानसभा क्षेत्र में 230 बूथों पर मतदान का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. आम दिनों में कस्बे के बाजार सुबह 6 बजे से ही खुलना शुरू हो जाते हैं, लेकिन आज मतदान के चलते बाजार बंद हैं. सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें ही खुली हैं.

कई स्थानों पर EVM खराब : मतदान प्रक्रिया शुरू होते ही जिले में कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने के मामले भी सामने आए हैं. महुवा विधानसभा क्षेत्र के ढिगारिया भीम में सुबह 7 बजे मशीन के ट्रायल के दौरान उसमें तकनीकी खामी आ गई, जिससे मतदान प्रक्रिया आधे घंटे तक प्रभावित हुई. इसी प्रकार बांदीकुई विधानसभा के गुढ़ाकटला में भी ईवीएम मशीन खराब होने से करीब 45 मिनट तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ.

पढ़ें :कोटा के इन बूथों पर धीमी वोटिंग की शिकायत, प्रत्याशी बोले-सरकार के दबाव में काम कर रहे ​अधिकारी

घुड़चढ़ी से पहले दूल्हे ने दिया वोट : दौसा जिले में 11 बजे तक 22.73 फीसदी मतदान हुआ है. बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 27.25 फीसदी मतदान हुआ है. इसी प्रकार दौसा में 21.15 फीसदी, लालसोट में 21.74 फीसदी, महुवा में 22.89 फीसदी और सिकराय में 21.22 फीसदी मतदान हुआ है. जिले में अभी तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इस बीच जिले के खेड़ली मतदान केंद्र पर एक दूल्हे को भी वोट डालते देखा गया. दूल्हे ने बताया कि घुड़चढ़ी से पहले उसने मतदान कर अपना फर्ज निभाया है.

Last Updated : Nov 25, 2023, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details