दौसा. एग्जाम का वक्त आते ही उसका डर अभ्यर्थियों को सताने लगता है. इस तरह से उन पर परीक्षा फोबिया हावी हो जाता है. कुछ ऐसी ही घटना दौसा जिले के लालसोट में घटी है. यहां पर दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा ने एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उसने लिखा- 'मेरे से नहीं हो पायेगा, मैं नहीं बना पाती 95+ परसेंटेज, मैं परेशान हो गई इस दसवीं क्लास से, मेरे से अब ओर नहीं सहा जाता. आई लव यू पापा-मम्मी और ऋषभ...आई एम सो सॉरी.
छात्रा के खुदकुशी करने की खबर परिजनों को मिली वह लालसोट पहुंचे. आंखों में आंसू और विलाप करती हुई मां का कहना था वह बार-बार कहती थी कि उसके अंक अच्छे नहीं आएंगे, लेकिन उसे हम समझाते थे कि उन्हें अंक नहीं चाहिए. काफी समझाने के बावजूद भी उसने यह कदम उठा लिया. दरअसल, सुसाइड का यह मामला दौसा जिले के लालसोट शहर का है जहां न्यू कॉलोनी में दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने ये कदम उठाया. वह बोर्ड परीक्षा की तैयारी यहां रह कर रही थी. वह किराए के कमरे में रहकर पढ़ती थी.