दौसा. राजस्थान में पंचायत राज चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है और सियासी जमीन मजबूत बनाने के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. इसी कड़ी में भाजपा द्वारा दौसा में एक सभा का आयोजन किया गया. जहां भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी (Prabhu Lal Saini) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.
मंगलवार को पंचायत राज चुनाव (Rajasthan Panchayati Raj Election) की तैयारियों को लेकर भाजपा की ओर से आयोजित पंचायत राज चुनाव सम्मेलन में शामिल होने दौसा पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस की आपसी लड़ाई व गुटबाजी का फायदा भाजपा को मिलेगा. जनता में कांग्रेस के खिलाफ बने आक्रोश से भाजपा को जीत मिलेगी, जिसके चलते जिले के 11 के 11 प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा के निर्वाचित होना तय है.
प्रभु लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस में कुनबे की लड़ाई चल रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लोग सत्ता हासिल करने में लगे हुए हैं, जिससे कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी असंतोष है. जिसका फायदा पंचायत राज चुनाव में भाजपा को मिलना तय है. पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार चाहे कोरोना काल हो या किसानों का मामला, हर मोर्चे पर विफल रही है.