राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के बागी रामनिवास गोयल का आरोप- पार्टी ने RSS विचारधारा वाले को दिया टिकट - Mahuwa seat of dausa

दौसा जिले की महुआ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है. भाजपा के राजेंद्र मीणा और कांग्रेस के ओमप्रकाश हुड़ला आमने-सामने हैं, लेकिन इस बीच कांग्रेस के बागी रामनिवास गोयल ने भी निर्दलीय के रूप में ताल ठोकी है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने हुड़ला पर जमकर निशाना साधा.

interview of ramniwas goyal
कांग्रेस के बागी रामनिवास गोयल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 11:52 AM IST

निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास गोयल ने रखी अपनी बात

दौसा. जिले की महुआ विधानसभा सीट पर 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सभी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच महुआ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने निर्दलीय विधायक रहे ओमप्रकाश हुड़ला पर दांव खेला है. वहीं, भाजपा ने राज्यसभा सांसद और सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के भतीजे और पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा को चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही कांग्रेस से टिकट की दावेदारी जता रहे रामनिवास गोयल ने भी निर्दलीय ताल ठोकी है, जिसके कारण अब महुआ में भाजपा और कांग्रेस के समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं. इस दौरान रामनिवास गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को जमकर आड़े हाथ लिया.

कांग्रेस ने RSS विचारधारा वाले को दिया टिकट :उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो पिछले 48 साल से कांग्रेस पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं. 20 सालों से महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी भी जता रहे हैं. उनका कांग्रेस से टिकट इस बार पक्का था. इस बार पैनल में उनका सिंगल नाम था, लेकिन उनका टिकट काटकर उस व्यक्ति को पार्टी ने टिकट दिया है, जिसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा का आदमी है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election 2023: दौसा से अगले जन्म में भी नहीं टूटने दूंगा रिश्ता, मनभेद भुलाओ और राहुल गांधी का पैगाम आगे बढ़ाओ-सचिन पायलट

विधायक ने सभी वर्गों को किया है परेशान :उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्दलीय विधायक (ओमप्रकाश हुड़ला) ने सभी लोगों को परेशान किया है, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो, किसान हो या आमजन हो, तमाम लोग उनसे परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्र में पानी नहीं है, सड़कें खराब हैं, सिर्फ घोषणाएं की गई हैं. केवल शिलालेख पट्टीकाएं लगाई हुई हैं, धरातल पर कहीं काम नहीं हुआ है, इसलिए जनता में आक्रोश है. सभी वर्गों के लोगों का उन्हें साथ मिला है. लोगों की भावनाओं को देखकर ही वो चुनावी मैदान में आए हैं.

पढ़ें :Priyanka Gandhi Rajasthan Visit : बीजेपी का पलटवार, कहा- रणथम्भौर तो वे अक्सर आती हैं, लेकिन उन्हें दुष्कर्म पीड़िताएं नजर नहीं आतीं

गोयल ने किए ये वादे :पिछले 10 सालों में महुआ में विकास को लेकर उन्होंने कहा कि ग्राउंड पर जाकर देखें तो कहीं भी विकास नहीं हुआ है. सिर्फ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला कहते हैं कि विकास हुआ है, जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ ओर है. जलजीवन मिशन की इतनी बड़ी योजना आई थी, जिसका सारा पैसा इन लोगों ने खराब कर दिया. पानी कहीं पर भी नहीं आया. पानी की टंकी नहीं बनी और कहीं टंकी बनी भी है, तो बोर नहीं है. ऐसे में विधानसभा क्षेत्र में लोग परेशान हैं. चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले क्षेत्र के लोगों को बिजली, पानी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाएंगे. उन्हें सामान्य वर्ग के साथ सभी वर्गों का साथ मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details