दौसा.प्रदेश में पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन में मंडिया भी बंद थी. ऐसे में सरकार ने मंडियों का संचालन शुरू कर दिया है. वहीं किसानों को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार से चना और सरसों की खरीद भी समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी गई हैं.
दौसा जिले में भी शुक्रवार सुबह से ही ग्राम सेवा सहकारी समितियां और क्रय विक्रय सहकारी समिति समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करती हुई नजर आई. राजफैड की ओर से शुरू की गई. इस समर्थन मूल्य की खरीद पहले क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर ही की जाती थी, लेकिन लॉकडाउन में किसानों की भीड़ अधिक ना हो और सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे, साथ ही किसानों को अपने गांव के पास में ही समर्थन मूल्य का केंद्र मिल जाए. इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर भी खरीद की व्यवस्था की गई हैं.
पढ़ेंःSPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?