राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: समर्थन मूल्य पर फसल खरीद शुरू, किसानों को मिल रहा लाभ - चना की समर्थन मूल्य पर खरीद

दौसा में किसानों के लिए सरकार की ओर से चना और सरसों की खरीद भी समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में दौसा में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से किसानों को चना और सरसों पर प्रति क्विंटल 800 से 1000 रुपए का फायदा हो रहा हैं.

किसानों के मिल रहा है लाभ, Farmers are getting benefits
समर्थन मूल्य पर फसल खरीद शुरू

By

Published : May 1, 2020, 7:15 PM IST

दौसा.प्रदेश में पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन जारी है. इस लॉकडाउन में मंडिया भी बंद थी. ऐसे में सरकार ने मंडियों का संचालन शुरू कर दिया है. वहीं किसानों को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार से चना और सरसों की खरीद भी समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी गई हैं.

दौसा: समर्थन मूल्य पर फसल खरीद शुरू

दौसा जिले में भी शुक्रवार सुबह से ही ग्राम सेवा सहकारी समितियां और क्रय विक्रय सहकारी समिति समर्थन मूल्य पर धान की खरीद करती हुई नजर आई. राजफैड की ओर से शुरू की गई. इस समर्थन मूल्य की खरीद पहले क्रय-विक्रय सहकारी समितियों पर ही की जाती थी, लेकिन लॉकडाउन में किसानों की भीड़ अधिक ना हो और सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे, साथ ही किसानों को अपने गांव के पास में ही समर्थन मूल्य का केंद्र मिल जाए. इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर भी खरीद की व्यवस्था की गई हैं.

समर्थन मूल्य पर फसल खरीद शुरू

पढ़ेंःSPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?

समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होने से किसानों को चना और सरसों पर प्रति क्विंटल 800 से 1000 रुपए का फायदा हो रहा हैं. समर्थन मूल्य पर इस बार सरसों 4425 प्रति क्विंटल और चना 4875 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जा रहे हैं.

पढ़ेंःजयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

इधर, समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर किसानों और पल्लेदारों की भीड़ ना हो, इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है और मजदूरों और किसानों को मास्क लगाकर ही खरीद केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं किसानों के धान को सैनिटाइज भी किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details