राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जनता को नहीं मिल रहा आवश्यक सेवाओं का लाभ, अधिकारियों के निर्देश बेअसर - जनता

जिले में हर सोमवार को की जाने वाली आवश्यक सेवाओं की बैठक का आम लोगों को फायदा मिलता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि, इसको लेकर उप जिला कलेक्टर गोवर्धन लाल शर्मा ने बताया कि कभी-कभार कमी रह जाती है. लेकिन, फिर भी हमने जैसे अभी हाल ही में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें काफी हद तक सुधार हुआ है और जनता को राहत मिली है.

आवश्यक सेवाओं की बैठक

By

Published : Jul 1, 2019, 7:26 PM IST

दौसा.आवश्यक सेवाओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हर सप्ताह होने वाली बैठक में अधिकारियों से सप्ताह भर में किए गए कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्यों के लिए निर्देश दिए जाते हैं. बावजूद, इसके जनता को आवश्यक सेवाओं में कही लाभ मिलता नहीं दिखाई दे रहा है.

आवश्यक सेवाओं की बैठक

बता दें, जिला प्रशासन द्वारा हर सोमवार को जिले के सभी विभागों और जनता से सीधे जुड़े हुए विभागों को लेकर आवश्यक सेवाओं की बैठक ली जाती है, जिसमें विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा और उन्हें नए कार्यों के लिए निर्देश दिए जाते हैं. लेकिन, बिजली-पानी, सफाई, चिकित्सा, जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रशासन हर बार लाचार नजर आता है.

वहीं, बारिश का मौसम शुरू होते ही लोगों को बिजली कटौती ने परेशान करना शुरू कर दिया. बिजली समय पर नहीं आती. वहीं, मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग भी कहीं मुस्तैद नजर नहीं आता. जलदाय विभाग को लेकर जनता में आए दिन आक्रोश नजर आता है. जिससे कभी सड़क जाम तो कभी प्रदर्शन होते नजर आते हैं.

दरअसल, कुछ दिनों पहले उप जिला कलेक्टर द्वारा जलदाय विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण करने में विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे. ऐसे में आमजन से सीधे जुड़े विभागों को लेकर की जाने वाली आवश्यक सेवाओं की बैठक का नतीजा और लाभ आम जनता को कहीं मिलता नजर नहीं आ रहा. जिसको लेकर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों दोनों के लिए चिंतनीय विषय है.

ऐसे में हर सोमवार को की जाने वाली इस आवश्यक सेवाओं की बैठक का आमजन को क्या लाभ मिल रहा है. हालांकि, इसको लेकर उप जिला कलेक्टर गोवर्धन लाल शर्मा ने बताया कि कभी-कभार कमी रह जाती है. लेकिन, फिर भी हमने जैसे अभी हाल ही में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें काफी हद तक सुधार हुआ है और जनता को राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details