राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में आयोजित हो रही बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - प्रवेश परीक्षा

प्रदेश में बुधवार को पीटीईटी, बीए बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दो पारियों में आयोजित हो रही इस प्रवेश परीक्षा के लिए दौसा जिले में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया गया. लेकिन, परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी.

PTET in Dausa, entrance examinations, दौसा न्यूज़
दौसा में आयोजित हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा

By

Published : Sep 16, 2020, 5:19 PM IST

दौसा. प्रदेश में बुधवार को पीटीईटी, बीए बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दौसा जिले में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई. वहीं, दूसरी पारी में दोपहर बाद 3 से 6 तक आयोजित की जा रही है.

दौसा में आयोजित हो रही बीएड प्रवेश परीक्षा

पढ़ें:शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन, तृतीय श्रेणी के तबादलों पर फिलहाल रहेगी रोक

दौसा में प्रथम पारी में 4 वर्षीय कोर्स के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए, वहीं दोपहर बाद 2 वर्षीय कोर्स के लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दौसा जिले में कुल 21,638 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, कोरोना महामारी के मद्देनजर गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया गया. लेकिन, परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी.

परीक्षा समन्वयक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि दो पारियों में शांतिपूर्ण तरीके से करवा ली गई है. इसके लिए 34 परीक्षा केंद्रों पर करीब 9 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. वहीं, दूसरी पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा में के लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. ऐसे में दोनों पारियों के लिए कुल 80 परीक्षा केंद्रों पर करीब 21,600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

पढ़ें:अजमेर : PTET की परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, जानें पूरा मामला

बता दें कि इस परीक्षा में प्रशासन ने मास्क और सैनिटाइजर तो अनिवार्य कर दिया. लेकिन, पूरी कोशिश के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाई. परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details