दौसा. प्रदेश में बुधवार को पीटीईटी, बीए बीएड और बीएससी बीएड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दौसा जिले में 80 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रथम पारी सुबह 9 बजे से 11 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई. वहीं, दूसरी पारी में दोपहर बाद 3 से 6 तक आयोजित की जा रही है.
पढ़ें:शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए ऑनलाइन किए जाएंगे आवेदन, तृतीय श्रेणी के तबादलों पर फिलहाल रहेगी रोक
दौसा में प्रथम पारी में 4 वर्षीय कोर्स के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए, वहीं दोपहर बाद 2 वर्षीय कोर्स के लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. दौसा जिले में कुल 21,638 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं, कोरोना महामारी के मद्देनजर गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया गया. लेकिन, परीक्षा केंद्रों के बाहर लंबी लाइन लगने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ी.