दौसा. जिले के लालसोट उपखंड के रामगढ़ पचवारा थाना इलाके के एक गांव में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना प्रभारी अशोक झाझरिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. और शव को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर रखवाया.
इस दौरान परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने की मांग को लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसपी पहलाद सिंह कृष्णनिया ने मौके पर पहुंचकर करीब 5 थानों की पुलिस घटनास्थल पर बुलाई. रामगढ़ थाना प्रभारी अशोक झाझरिया ने बताया कि सूचना मिली थी नेहडी जगनेर गांव की सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है.
पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े ग्रामीण लेकिन जब मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा तो व्यक्ति अचेत अवस्था में था. जिसे रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक रामजी लाल मीणा डाबर निवासी है. मृतक के भाई बाबूलाल मीणा ने बताया कि उसका भाई 40 हजार रुपए लेकर घर से निकला था, जिसकी पैसे छीनने के लिए हत्या कर दी गई.
पढ़ें: प्रदेश में उपचुनाव का बन रहा बही खाता, जो नेता नहीं दिखे उनकी लगेगी Absent
रामगढ़ थानाप्रभारी ने बताया कि 4 लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, जिसके बाद ही पोस्टमार्टम होगा. इसी बीच पुलिस अधीक्षक की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.