दौसा.जिले में पंचायत पुनर्गठन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर गुरुवार को भी बांदीकुई पंचायत समिति के नांगवास गांव के लोग नांगवास को ग्राम पंचायत हटाने के विरोध में जिला कलेक्टर के पास एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे.
गुरुवार को बांदीकुई पंचायत समिति के नांगवास गांव के लोग नांगवास को ग्राम पंचायत बनाकर दोबारा हटाने के विरोध में जिला कलेक्टर के पास एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे. इसको लेकर ग्रामीण महिपाल सिंह शेखावत ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायतों में नांगवास को पंचायत पुनर्गठन में पंचायत बनाया गया था. लेकिन आपत्ति मांगे जाने के दौरान कुछ राजनीतिक स्वार्थ के लोगों ने महज तीन ढाणियों की वजह से 5 गांव में 16 ढाणियों की सहमति के बिना ही कीरतपुरा को पंचायत मुख्यालय बनाने की अपील कर दी. जबकि कीरतपुरा भौगोलिक और जनसंख्या और संसाधनों के हिसाब से पंचायत के लिए आवश्यक मापदंड भी पूरे नहीं करता.