राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में नहीं थम रहा पंचायत पुनर्गठन का विवाद, प्रदर्शन की दी चेतावनी

दौसा में बांदीकुई पंचायत समिति के नांगवास के ग्रामीण नांगवास को ग्राम पंचायत से हटाने को लेकर विरोध कर रहें हैं. इसको लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए. ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण कीरतपुरा को पंचायत मुख्यालय बनाने की अपील की गई.

बांदीकुई पंचायत समिति, दौसा न्यूज, dausa news, पंचायत पुनर्गठन

By

Published : Oct 24, 2019, 11:43 PM IST

दौसा.जिले में पंचायत पुनर्गठन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर गुरुवार को भी बांदीकुई पंचायत समिति के नांगवास गांव के लोग नांगवास को ग्राम पंचायत हटाने के विरोध में जिला कलेक्टर के पास एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे.

दौसा में नांगवास को ग्राम पंचायत से हटाने को लेकर विरोध

गुरुवार को बांदीकुई पंचायत समिति के नांगवास गांव के लोग नांगवास को ग्राम पंचायत बनाकर दोबारा हटाने के विरोध में जिला कलेक्टर के पास एकत्रित होकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे. इसको लेकर ग्रामीण महिपाल सिंह शेखावत ने बताया कि नवसृजित ग्राम पंचायतों में नांगवास को पंचायत पुनर्गठन में पंचायत बनाया गया था. लेकिन आपत्ति मांगे जाने के दौरान कुछ राजनीतिक स्वार्थ के लोगों ने महज तीन ढाणियों की वजह से 5 गांव में 16 ढाणियों की सहमति के बिना ही कीरतपुरा को पंचायत मुख्यालय बनाने की अपील कर दी. जबकि कीरतपुरा भौगोलिक और जनसंख्या और संसाधनों के हिसाब से पंचायत के लिए आवश्यक मापदंड भी पूरे नहीं करता.

यह भी पढ़ें. विश्व पोलियो दिवस : पोलियो मुक्त भारत को लेकर दौसा में निकाली कार रैली

उसके बावजूद भी सभी मापदंडों को अनदेखा कर कीरतपुरा को ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है. जिससे कि आसपास के कई गांव के लिए 10 किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी. नांगवास में 5 बड़े गांव हैं. जिनके 85 प्रतिशत लोग उसे ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन उनको अनदेखा कर कीरतपुरा को ग्राम पंचायत बनाया जा रहा है, जो कि गलत है. इसको लेकर हम पूर्व में भी बांदीकुई विधायक, एसडीएम और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी मिलकर ज्ञापन दे चुके हैं. गुरुवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर भी अवगत कराया है. यदि उसके बावजूद भी आवास ग्राम पंचायत नहीं बनाकर कीरतपुरा को ग्राम पंचायत बनाया जाता है तो आगामी समय में धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details