राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व जनसंख्या दिवस पर दौसा राजकीय जिला चिकित्सालय ने समारोह का आयोजन कर लोगों से की अपील

दौसा  विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर राजकीय जिला चिकित्सालय की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही जनसंख्या नियंत्रण करने का आह्वान किया.

कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण करने का किया आह्वान

By

Published : Jul 11, 2019, 2:40 PM IST

दौसा. जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने विश्व जनसंख्या दिवस पर राजकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित किया. साथ ही कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करना एक वैश्विक चिंता है. आज विश्व की जनसंख्या 7 अरब से अधिक हो गई है. वहीं संसाधन धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं और जनसंख्या बढ़ती जा रही है.

कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण करने का किया आह्वान

वहीं उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास विश्व स्तर पर करने चाहिए. तभी जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है. जिससे मानव संसाधनों का भी सही उपयोग हो सके. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय समस्या है.

जिन देशों की जनसंख्या कम है वो विकसित है और विकास कर रहे हैं,लेकिन जिन देशों की जनसंख्या अधिक है, वो बिछड़ते जा रहे हैं. हम कितने भी संसाधन उपलब्ध करवा दें जनसंख्या बढ़ती गई तो साधन कम पड़ जाएंगे. इसलिए आज सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या वृद्धि हो गई है.

शिक्षा और अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण करना व नियंत्रण पर प्रमुखता से ध्यान देना अति आवश्यक हो गया है. समारोह के दौरान वर्षभर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र,चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details