दौसा. जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश मीणा ने विश्व जनसंख्या दिवस पर राजकीय जिला चिकित्सालय में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित किया. साथ ही कहा कि जनसंख्या नियंत्रण करना एक वैश्विक चिंता है. आज विश्व की जनसंख्या 7 अरब से अधिक हो गई है. वहीं संसाधन धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं और जनसंख्या बढ़ती जा रही है.
वहीं उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के प्रयास विश्व स्तर पर करने चाहिए. तभी जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है. जिससे मानव संसाधनों का भी सही उपयोग हो सके. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपी बुनकर ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि एक ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय समस्या है.