दौसा.उपकारागृह कौलाना में मंगलवार को दो विचाराधीन बंदियों द्वारा डयूटी पर तैनात जेल प्रहरी के साथ मारपीट कर वर्दी फाडऩे, बंदियान लंगर के ईंटों से शीशे तोडऩे एवं जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. हालांकि इस सम्बंध में उपकारागृह प्रशासन की ओर से बसवा थाने में दोनों बंदियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने एवं मारपीट करने की शिकायत भी दी गई है. जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कैदियों ने किया जेल प्रहरी पर जानलेवा हमला पुलिस के अनुसार प्रहरी गुरुशरण मीणा, ओमप्रकाश मीणा, रंगलाल सैनी व प्रशिक्षु प्रहरी मनोज कुमार सैनी डयूटी पर तैनात थे. गुरुशरण बंदियों को गिनती के लिए परेड़ में लगने के लिए बंदी वार्ड में कहने के लिए गया. इस दौरान बंदी दिनेश मीणा निवासी खोमली जिला करौली व हरिसिंह मीणा निवासी पिलोड़ी मानपुर परेड़ में नहीं लगे.
प्रहरी द्वारा दोनों बंदियों को दुबारा परेड़ में लगने के लिए कहना नागवार गुजरा. दोनो ही बंदियों ने प्रहरी गुरुदयाल से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने अभद्रता व धक्का मुक्की करते हुए प्रहरी को जमीन पर गिराकर मारपीट कर करना शुरू कर दिया और वर्दी भी फाड़ दी. शोर-शराबा सुनकर डयूटी पर तैनात प्रहरी ओमप्रकाश व रंगलाल सैनी मौके पर पहुंचे और डयूटी प्रहरी गुरुशरण को बंदियों के चंगुल से छुड़वाकर बाहर लाया गया.
पढ़ेंःभरतपुर के नदबई पंचायत समिति में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों में मारपीट, 11 घायल
इसके बाद दोनो कैदियों को अन्य प्रहरी बंदी वार्ड में जाकर बाहर लाए और काफी समझाइश की, लेकिन बंदी उत्पात करने से बाज नहीं आए. जेल प्रशासन को गाली-गलौच करते हुए बाहर जाने पर हमला कराकर जाने से मारने की धमकियां देने लगे. बंदियों द्वारा ईंटों से बंदियान लंगर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए. घटना के बाद बंदियों ने दीवार पर सर पटक कर स्वयं को चोटिल कर उपकारागृह प्रशासन के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज कराए जाने की चेतावनी भी दी.
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि घटना के समय डॉ. अचल शर्मा भी वहां मौजूद थे जो बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे. उनके द्वारा भी समझाइश की गई लेकिन दोनो बंदियों ने एक भी नहीं सुनी. चोटिल हुए प्रहरी का राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल कराकर उपचार भी कराया गया.
पढ़ेंःकोटा: पत्नी की कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि बंदी दिनेश मीणा कोलवा थाना पुलिस की ओर से मारपीट व हत्या के प्रयास एवं हरिसिंह आर्म्स एक्ट में निरुद्ध चल रहा है. इस सम्बंध में उपकारागृह प्रभारी सद्दाम हुसैन ने बसवा थाने में राजकार्य में बाधा डालने व प्रहरी के साथ मरपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. बसवा थाना प्रभारी रामशरण ने बताया कि कौलाना जेल प्रशासन की ओर से बंदियों द्वारा प्रहरी के साथ मारपीट करने की शिकायत दी गई है.