दौसा.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्यों को पीईईओ बनाने से नाराज प्रधानाचार्य ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने सीएम से पीईईओ के पद को असंवैधानिक बताते हुए इस पद को समाप्त करने की मांग रखी है. इस दौरान जिलेभर के तकरीबन 12 से अधिक प्रधानाचार्य मौजूद रहे.
प्रधानचार्यों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रशासन कोरोना महामारी के चलते शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रधानाचार्य से विभिन्न तरह के कार्य करवा रहा है. उसके लिए हम तन मन से कार्य भी कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने पीईईओ को कोर समिति का अध्यक्ष बनाकर उसमें ग्राम विकास अधिकारी को संयोजक, पटवारी को सह संयोजक बनाया है. साथ ही अन्य विभागों के कार्मिक इसमें शामिल किए गए हैं. ऐसे में इस समिति के लोगों के कार्यों की जवाबदेही पीईईओ की तय की गई है. समिति के कार्यों की अपूर्णता और समय पर कार्य नहीं होने में संबंधित पीईईओ के खिलाफ कार्रवाई की जाती है लेकिन इस समिति के संयोजक व सह संयोजक और अन्य कार्मिक संबंधित पीईईओ के अनुसार कार्य नहीं करते हैं. इसीलिए हमेशा सही कार्य करने के बावजूद भी पीईईओ के खिलाफ कार्रवाई होती है.
यह भी पढ़ें.दौसाः 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार