राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ाया : गृहमंत्री राजनाथ सिंह - Election

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को दौसा के लालसोट पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा की लोकसभा सीट प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के अहम निर्णय और योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.

दौसा में भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को किया संबोधित

By

Published : May 2, 2019, 8:47 PM IST

दौसा. भाजपा की लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में गुरुवार को दौसा के लालसोट पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता लगातार देश की जनता को गुमराह करते हुए समर्थन हासिल करते रहे हैं, लेकिन भाजपा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की राजनीति कभी नहीं करती.

भाजपा प्रत्याशी जसकौर मीणा के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सभा को किया संबोधित

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश में कई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड मौलाना मसूद अजहर का वैश्विक आतंकी घोषित होना हमारे देश की एक बड़ी कूटनीतिक कामयाबी है. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में आतंकवाद के खिलाफ कई बड़े अभियान चलाकर आतंकियों की कमर तोड़ कर रख दी गई हैं.

बीते 5 सालों में मोदी सरकार ने देश से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 4 माह पूर्व बनी अशोक गहलोत सरकार ने अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details