दौसा.महुआ उपखंड के टिकरी गांव निवासी पुजारी शंभू दयाल की मौत के मामले को लेकर पिछले 9 दिनों से चल रहा आंदोलन रविवार को सरकार से वार्ता होने के बाद संपन्न हुआ. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से महुआ थाने से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक इस आंदोलन को पहुंचाया गया. रविवार को सरकार ने आंदोलनकारियों की सभी मांगें मान ली. इसके बाद पुजारी शंभू दयाल का अंतिम संस्कार किया गया.
पढ़ें-शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर सरकार से बनी सहमति, 3 घंटे सचिवालय में चली वार्ता के बाद मानी गईं मांगें
महुआ के टीकरी निवासी मूक बधिर पुजारी शंभू शर्मा के शव को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में दिया जा रहा धरना 9 दिन बाद समाप्त हुआ. सरकार और प्रतिनिधि मंडल के बीच बनी सहमति के बाद शव पोस्टमार्टम कराकर जयपुर से महुआ लाया गया. महुआ में बैंड बाजों के साथ मृतक पुजारी की भव्य शव यात्रा निकाली गई.
शव यात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों के साथ राज्यसभा सांसद बाईपास से पैदल ही रवाना हुए. शव यात्रा महुआ के मुख्य बाजार होते हुए निकली गई, जहां शव यात्रा पर कस्बे में कई जगहों पर पुष्प वर्षा की गई. इसके बाद पुजारी के शव का उनकी हाईवे किनारे भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया. पुजारी शंभू शर्मा के पार्थिक देह को उनके भांजे गजानंद शर्मा ने मुख्यग्नि दी. इस दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सहित अनेक ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे.