दौसा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़़ा हो गया है. दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले मजदूर घर लौट रहे हैं. शनिवार को दौसा में ईंट भट्ठों पर काम करने वाले 18 लोग 38 डिग्री की धूप में अपनी गर्भवती बहू के साथ बरेली के लिए निकल गए. कारण पूछने पर कहा मजबूरी है.
नंदराम का कहना था हम दौसा में ईंट के भट्टे पर काम करते हैं. मालिक आता नहीं हमारी सुनता नहीं. कहता है कि काम नहीं आएगा तो पैसे कहां से आएगा. दिन भर से पैदल चल रहे हैं प्रशासन ने हमें कहीं नहीं टोका. चंदकली का कहना था दौसा से बरेली अपनी गर्भवती बहू के लिए घर जा रही हूं. पैदल जा रहे हैं हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. हम नहीं जानते यहां के हॉस्पिटल कैसे हैं तो डर के मारे हम घर जा रहे हैं. अपने घर पर जान पहचान है यह हमारी कोई जान पहचान नहीं है.