दौसा.जिले के पिचुपाड़ा गांव के समीप एक बस ने बाइक को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद बांदीकुई थाना पुलिस ने मृतका के शव का दौसा जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया.
बांदीकुई थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सिकराय उपखंड के पांचौली गांव निवासी नीतू गुर्जर शनिवार शाम बांदीकुई में बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर अपने गांव पांचोली जा रही थी. इसी दौरान एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे नीतू गुर्जर की मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर बांदीकुई थाने के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में लाकर रखवाया.