राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जावड़ेकर का गहलोत सरकार पर आरोप, कहा- नहीं बनने दे रहे गरीब सवर्णों का आरक्षण सर्टिफिकेट - गरीब सवर्ण

दौसा पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार 10 फीसदी आरक्षण के लिए गरीब सवर्णों को सर्टिफिकेट नहीं दे रही.

दौसा में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर

By

Published : Apr 17, 2019, 4:44 PM IST

दौसा. भाजपा के राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बुधवार को दौसा लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया है. लेकिन गहलोत सरकार ने उस 10 फीसदी आरक्षण के सर्टिफिकेट बनने पर भी रोक लगा दी है.

दौसा पहुंचे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राजस्थान प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर

साथ ही उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार ने तीन लाख रुपये तक के फ्री इलाज की भामाशाह योजना जानता के लिए दी थी, वो एक अच्छी योजना थी. लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसको भी बंद कर दिया. वहीं, 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए मोदी जी की आयुष्मान योजना है, उसको भी कांग्रेस सरकार लाने नहीं दे रही. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के मुताबिक कांग्रेस सरकार जनता के विरोध में है. कांग्रेस राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. दलित और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार, एसिड अटैक जैसी घटनाएं हो रही है.

जावड़ेकर ने कहा कि देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को दूसरा टर्न देने का मन बना लिया है. देश की सुरक्षा, देश की प्रगति और देश में मजबूत नेतृत्व और कोई दे सकता है तो वो पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं. इसलिए जनता ने उन्हें दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है और भाजपा पूरे देश में 300 से अधिक सीटों पर जीतकर सत्ता में आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को दोबारा एक मजबूत नेतृत्व मिलेगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शहर के निजी होटल में लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की और लोकसभा चुनाव को लेकर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details