राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः निकाय चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, पार्टियां कर रहीं अपने कामों का बखान

दौसा में नगर निकाय चुनाव के करीब आते ही प्रमुख पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी खूबियों का बखान कर रहे हैं. विपक्षी दल की खामियों का भी उजागर किया जा रहा है.

दौसा नगर निकाय चुनाव, Dausa Municipal Elections
निकाय चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

By

Published : Nov 23, 2020, 11:16 AM IST

दौसा. नगर निकाय चुनाव करीब आ गए हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए अपनी खूबियों का बखान कर रहे हैं. विपक्षी दल की खामियों का भी उजागर किया जा रहा है. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही अपने-अपने पार्टियों से सफलताएं जनता को गिनाने में लगी हुई है.

पढ़ेंःकोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम सख्त, कर्फ्यू की पालना के लिए दिए निर्देश

कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में काबिज होने के बाद भी केंद्र सरकार की विफलताओं को गिना कर जनता को अपनी ओर लुभाने में जुटी हुई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में गहलोत सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाकर शहर में अपनी सरकार बनाने की जुगत में लगी हुई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा के बोर्ड बनाने के प्रयास के चलते कांग्रेस सरकार के विरोध में ब्लैक पेपर जारी कर दिया है.

पढ़ेंःशादी में जा रहे व्यक्ति के लिए चाय बनी काल! ऐसे आई मौत

इस ब्लैक पेपर में भाजपा ने कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल की विफलताओं को उजागर किया है. ब्लैक पेपर को लेकर भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रतन तिवारी ने कहा कि प्रदेश में बलात्कार और महिला उत्पीड़न की बढ़ती हुई वारदातों से महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है. राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड के अनुसार दलित उत्पीड़न में देश में राजस्थान का दूसरा स्थान है. ऐसे में सरकार की विफलता पता लगती है.

पढ़ेंःजिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य चुनाव, पहले फेज के लिए इन 21 जिलों में वोटिंग शुरू

दुष्कर्म के मामलों में 38 फीसदी और दलित उत्पीड़न में 47 फीसदी की बढ़ोतरी होने से प्रदेश की राजधानी जयपुर अछूती नहीं है. दौसा जिले में भी कांग्रेस सरकार बनने के बाद से अब तक 232 मामले पॉक्सो एक्ट में दर्ज हो चुके हैं. जिलाध्यक्ष रतन तिवारी ने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश में बढ़ते अपराध से प्रदेश और जिले की जनता त्रस्त है. ऐसे में प्रशासन से नाराज जनता अब शहरी निकायों में भाजपा के साथ रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details