दौसा. गौ रक्षा सेवा समिति और पुलिस की संयुक्त कारवाई से सौ से अधिक गौवंश की जान बचाई गई.जिले के लवाण थाना क्षेत्र के भयपुर गांव के पास खाली चरागाह भूमि पर पुलिस को 100 से अधिक गोवंश के बंधे होने की सूचना मिली थी.जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए लवाण थाना पुलिस और गौ रक्षा सेवा समिति ने ग्रामीणों की मदद से सभी गोवंश को गौशाला पहुंचाया.
लवाण थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया, कि शनिवार शाम गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा गोवंश की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे.भयपुर गांव के पास में बने चारागाह में 100 से अधिक गोवंश और नंदी के बंधे होने की सूचना मिली थी.