राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा : पुलिस ने समय पर पहुंच कर 100 से ज्यादा गौवंश की बचाई जान - दौसा गौवंश की बचाई जान

दौसा में गौ रक्षा सेवा समिति और पुलिस की संयुक्त कारवाई से सौ से अधिक गोवंश की जान बच गई. जिले के लवाण थाना क्षेत्र के भयपुर गांव के पास खाली चरागाह भूमि में पुलिस को 100 से अधिक गोवंश के बंधे होनेकी सूचना मिली थी.

Dausa news, गौवंश की बचाई जान
100 से ज्यादा गौवंश की बचाई जान

By

Published : Jan 19, 2020, 3:07 PM IST

दौसा. गौ रक्षा सेवा समिति और पुलिस की संयुक्त कारवाई से सौ से अधिक गौवंश की जान बचाई गई.जिले के लवाण थाना क्षेत्र के भयपुर गांव के पास खाली चरागाह भूमि पर पुलिस को 100 से अधिक गोवंश के बंधे होने की सूचना मिली थी.जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए लवाण थाना पुलिस और गौ रक्षा सेवा समिति ने ग्रामीणों की मदद से सभी गोवंश को गौशाला पहुंचाया.

100 से ज्यादा गौवंश की बचाई जान

लवाण थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मीणा ने बताया, कि शनिवार शाम गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा गोवंश की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे.भयपुर गांव के पास में बने चारागाह में 100 से अधिक गोवंश और नंदी के बंधे होने की सूचना मिली थी.

पढ़ें: संघर्ष से मिली कामयाबी, एथलीट सोनू कुमार की कहानी

जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो चरागाह में 100 से अधिक गोवंश को तस्करों द्वारा बांध कर रखा गया था. पुलिस का कहना है, कि आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, कि यह तस्करी करने वाले कौन लोग थे और कहां से आए थे. हालांकि ग्रामीण मामले को लेकर अभी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं. लेकिन जांच कर शीघ्र ही गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details