दौसा.जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अब पुलिस के जवानों को मोबाइल पर ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसके चलते दुर्घटना के स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में आसानी होगी. साथ ही आगामी समय में होने वाली दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा.
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘केंद्रीय दुर्घटना डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली’ की शुरुआत की है. इस प्रणाली की शुरुआत सड़क सुरक्षा में सुधार लाने और सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जनसामान्य और विशेष रूप से युवाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए पूरे देश में मनाए जा रहे 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान की गई. इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास ने सड़क दुर्घटनाओं का एकीकृत डेटा बेस’ (Integrated Road Accident Database- IRAD) नामक एक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित डेटाबेस तैयार किया है.
इस प्रणाली को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) की ओर से क्रियान्वित किया जाएगा. इसका उद्देश्य हैं कि IRAD न केवल सड़क सुरक्षा के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय उदाहरणों पर आधारित विश्लेषणात्मक क्षमताओं को बढ़ाएगा. बल्कि संबंधित राजमार्ग प्राधिकरणों के माध्यम से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधारात्मक उपाय करने में भी सहायता करेगा. इससे राज्य और केंद्र सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारियों को समझने और सड़क दुर्घटनाओं के मूल कारणों का विश्लेषण करने व दुर्घटनाओं को कम करने के लिए डेटा-आधारित सड़क सुरक्षा उपायों को विकसित लागू करने में सक्षम होंगे.