राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर दिया शांतिपूर्ण मतदान का संदेश - दौसा हिन्दी न्यूज

दौसा में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश देने के लिए पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है. ऐसे में फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस संदेश दे रही है कि ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्र में मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें. किसी भी लालच, प्रलोभन या भयभीत होकर मतदान करने की जरूरत नहीं है.

dausa news, dausa hindi news
फ्लैग मार्च निकालकर दिया शांतिपूर्ण मतदान का संदेश

By

Published : Oct 2, 2020, 10:49 AM IST

दौसा. जिले में होने वाले पंचायत राज चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान का संदेश देने के लिए पुलिस जगह-जगह फ्लैग मार्च कर रही है. पंचायत चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने और भयमुक्त मतदान का वातावरण बनाने के लिए जिले के मेहंदीपुर बालाजी, गीजगढ़ और बांदीकुई सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया. साथ ही होने वाले पंचायत राज के चुनाव को लेकर पुलिस ने जगह-जगह फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान करवाने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ेंःसर्वे : कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक 15 बीमारियों की हुई पहचान

बांदीकुई थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि फ्लैग मार्च में पुलिस वाहन आरएसी के जवान और थाने का स्टाफ शामिल था. पंचायत चुनाव के दौरान किसी प्रकार का कोई व्यवधान पैदा ना हो इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस द्वारा गांव गांव में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और ग्रामीणों ने अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया जा रहा है. साथ ही चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर भी पुलिस ग्रामीणों को जागरूक कर रही है.

उन्होंने कहा कि मतदान में गड़बड़ी फैलने की आशंका होने पर ग्रामीण तुरंत पुलिस को सूचित करें. मतदान के दिन प्रत्येक बूथ पर पुलिस तैनात रहेगी. सोशल डिस्टेंस और कोरोना की गाइडलाइन के लिए भी सख्ती की जाएगी ग्रामीण निर्भीक होकर मतदान करें किसी भी दबाव में या प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details