दौसा. शहर में अब अवैध रूप से पार्किंग करना आपको महंगा पड़ सकता है. क्योंकि अवैध रूप से पार्किंग करने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस सख्त हो गई है. जिसके चलते कोतवाल राजेश मीना के नेतृत्व में सुबह-शाम कोतवाली पुलिस की टीम शहर में गश्त करती है.
जानकारी के अनुसार अवैध रूप से पार्किंग करने वाले और सोशल डिस्टेंस की पालना ना करने वालों के खिलाफ पुलिस चालान और अन्य कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है और मास्क पहनना भी अति आवश्यक है. लेकिन अनलॉक 1 के दौरान जनता सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रही है. साथ ही मास्क लगाने में भी ढिलाई आ गई है. ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैल रहा है. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वालों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की.