राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: प्रतिष्ठित लोगों से लाखों की फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested accused

दौसा में दो महंतों को धमकी देकर 70 लाख फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नकली सिम खरीदकर कई लोगों को कॉल कर फिरौती मांगता और फिरौती नहीं मिलने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी देता. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी कई प्रतिष्ठित लोगों को अपना शिकार बना चुका हैं.

दौसा की खबर, police arrested two accused
गिरफ्तार किए गए आरोपी के साथ पुलिस

By

Published : Jan 28, 2020, 11:49 PM IST

दौसा.मेहंदीपुर बालाजी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें दो महंतों को धमकी देकर 70 लाख फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. जानाकरी के मुताबिक महंतो के फिरौती नहीं देने पर आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए 26 जनवरी को बम ब्लास्ट कर उन्हें उड़ाने की धमकी दी.

फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, आरोपी ने 2000 रूपये में आगरा से फर्जी सिम खरीदी थी. उसने फिरौती के लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अपना निशाना बनाया था. जिसमें महंत किशोरपुरी और नरेशपुरी को जान से मारने की धमकी देकर करोड़ों की फिरौती मांगी. इसके अलावा फरीदाबाद जगद्गुरु, कल्याण ज्वेलर्स जयपुर के मालिक और पीसी ज्वैलर्स आगरा के मालिक को भी धमकी देकर लाखों की फिरौती मांगी थी.

पढ़ें:दौसा: घरेलू कारणों के चलते विवाहिता ने किया सुसाइड

आरोपी ने कई दिनों से क्षेत्र में दहशत मचा रखी थी, जिससे लोगों में भय व्याप्त था. बता दें कि आरोपी मेहंदीपुर बालाजी का रहने वाला मुकेश उर्फ भरोसी गोस्वामी गोस्वामी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में और भी वारदातों के खुलासे की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details