राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब ठेका लूट मामले 3 साल से फरार चल रहा आरोपी - दौसा क्राइम न्यूज़

दौसा में पुलिस ने बसवा थाना क्षेत्र में शराब के ठेके की लूट के मामले में पिछले 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

liquor robbery case, Police arrested accused, दौसा क्राइम न्यूज़
दौसा में शराब ठेका लूट मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 19, 2021, 1:20 PM IST

दौसा.जिले मेंपुलिस ने शराब के ठेके की लूट के मामले में पिछले करीब 3 साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. मामला जिले के बसवा थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें:भरतपुर में पुलिस से बेखौफ चोर, सरसों बेचकर आए किसान के 85 हजार रुपये किए पार

मामले को लेकर बांदीकुई उपाधीक्षक संजय सिंह चंपावत ने बताया कि बसवा थाना अधिकारी दारा सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. बसवा थाना क्षेत्र के करनावर तीन शराब की दुकान में 3 साल पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, उसके बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के निर्देश पर बसवा थाना अधिकारी दारा सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई और टीम ने अभियुक्त लोकेंद्र सिंह राजपूत को अलवर से गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें:कच्ची शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम, ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला, 2 कांस्टेबल हुए घायल

पुलिस के मुताबिक आरोपी 29 अगस्त 2019 को रात के वक्त बसवा थाना क्षेत्र में स्थित करनावर में शराब की दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे. इसके बाद शराब चोरी की. चौकीदार के जागकर चिल्लाने के कारण अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश पिकअप गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details