दौसा. जिले में बाइकर्स गैंग द्वारा उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है. शरारती तत्वों के खिलाफ एसपी वंदिता राणा ने सख्त के निर्देश के बाद एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के सुपरविजन में शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई की. कोतवाली थाना प्रभारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में गठित टीम ने बिना नंबर वाले बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की. पिछले दिनों कॉलेज छात्राओं के उपर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आने के बाद बाइक पर घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
पुलिस ने की कार्रवाई, 20 बाइक जब्त : कोतवाली पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करते हुए महेश कुमार पुत्र घनश्याम सैनी निवासी मारुति कॉलोनी दौसा, राजूलाल पुत्र रामकिशन गुर्जर निवासी जयरामपुरा, सुनील कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद माली सैथल, विजय पुत्र ओमप्रकाश महावर ज्योति नगर दौसा, सुभाष पुत्र विजयसिंह बैरवा डोरिया कॉलोनी, रामकिशन पुत्र रामजीलाल बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला छोटी दौसा, सोनू पुत्र प्रकाश बैरवा चांदराना, रामकिशोर पुत्र गोपाल मीणा निवासी जगसहायपुरा, मोहन पुत्र रामकुंवार बैरवा महेश्वरा खुर्द, अंकित पुत्र किशनलाल बैरवा निवासी महाराजपुरा, सुनिल कुमार पुत्र रामस्वरूप बैरवा सलेमपुरा और हांसराज पुत्र किशनलाल गुर्जर निवासी जयरामपुरा को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने 20 बाइक को भी जब्त किया है.