दौसा. जिले में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय सहित जिले भर में पौधरोपण और मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया.
जिला मुख्यालय पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी महाविद्यालय, नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण, संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय, गुप्तनाथ महादेव मंदिर में पौधरोपण किया गया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक लोकेश भाकरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहा है और आगे भी संघर्षरत रहेगा.
दौसा में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित जो भी छात्र कॉलेज में नए प्रवेश लेने आते हैं, वह कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया और अन्य गतिविधियों से परिचित नहीं होता है. ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उसे कॉलेज में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान में सहयोग करते हैं और यह संगठन छात्रों को समाज सेवा और छात्र राजनीति का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म देकर उसे भविष्य का लीडर भी बनाते हैं.
पढ़ेंःस्पेशल: वीरान हुई शिक्षा नगरी, हॉस्टल संचालकों को हो रहा भारी नुकसान
वहीं विद्यार्थी परिषद छात्रों की सेवा करने का एक बेहतरीन प्लेटफार्म है, इसलिए विद्यार्थी परिषद के 72वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिले भर में पौधरोपण और कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है. साथ ही जिलेवासियों को एक संदेश दिया है कि हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए.