राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसाः अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत पौधरोपण और सफाई अभियान - अगस्त क्रांति सप्ताह

अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत दौसा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कलेक्टर ने पौधरोपण किया. वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग में सफाई अभियान चलाया गया.

पौधरोपण और सफाई अभियान, Plantation and Cleaning Campaign
कलेक्टर ने किया पौधारोपण

By

Published : Aug 13, 2020, 5:36 PM IST

दौसा. अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत जिले में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को एक तहफ जहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया द्वारा पौधारोपण किया गया, वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक निर्माण विभाग में सफाई अभियान चलाया गया.

कलेक्टर ने किया पौधारोपण

कार्यक्रम को लेकर जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसके तहत जिला शिक्षा अधिकारी और गांधी दर्शन समिति के तत्वधान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

हमारा उद्देश्य है कि शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रांगण को गांधी वाटिका के रूप में विकसित किया जाए. इसलिए इस प्रांगण में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी को इन पौधों को सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग में सफाई अभियान चलाया गया. अधीक्षण अभियंता सहित सभी कर्मचारियों ने इस सफाई अभियान में भाग लिया है.

पढ़ेंःकोटा: 2 निजी चिकित्सकों सहित 187 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4 की मौत

वहीं जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया ने बताया कि इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि कार्यालय का भवन पूरी तरह जीण क्षीण और जर्जर हो चुका है. पुरानी बिल्डिंग होने के कारण जीण क्षीण हो चुके हैं. ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि पूर्व में जो नई भवन बनाने का प्रपोजल सरकार को भिजवाया था, उसका फॉलोअप कर सरकार से जल्द अनुमति की डिमांड के लिए प्रयास करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details