दौसा.प्रदेश के ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव करने के साथ ही अब पदों का कार्यभार संभालने के लिए नियुक्तियां भी शुरू कर दी गई हैं. जिसके चलते दौसा में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के पद अधिकारियों ने कार्यभार संभाला.
बांसवाड़ा के ब्यूरोक्रेसी में बदलाव बता दें कि नवनियुक्त जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने अपना पदभार संभाला. इस दौरान निवर्तमान कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी भी मौजूद रहे. वहीं, करीब बारह बजे के आसपास नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने भी अपना कार्यभार ग्रहण किया.
मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त कलेक्टर पीयूष सामरिया ने कहा कि कोरोना और टिड्डी जैसी आपदाओं से निपटना प्राथमिकता होगी. सामरिया ने निवर्तमान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब तक कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने जिले में बेहतरीन कार्य किया, हम प्रयास करेंगे कि उनके कार्यों को आगे बढ़ाएं.
पढ़ें-डीबी गुप्ता मुख्यमंत्री गहलोत के सलाहकार नियुक्त, 3 दिन पहले मुख्य सचिव के पद से किया था रिलीव
वहीं, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था हमारी पहली प्राथमिकता होगी. जिले में बढ़ती हुई चोरी की वारदातों को लेकर एसपी मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज हमने पदभार ग्रहण किया है. जिले के हालातों की स्टडी करके जिले में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा. कोरोना के बीच मजबूती से कार्य करके दौसा जिले में अपराधों में कमी लाना ही प्राथमिकता रहेगी.
अग्रवाल ने कहा कि इस समय आपकी, हमारी एवं पूरे देश की एक ही सबसे बड़ी समस्या है, वो है कोरोना महामारी. ऐसे में कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भी हमें पूरी तरह प्रयासरत रहना होगा. इसके लिए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सरकारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालना करवाने के लिए भी हम पूरी तरह प्रयासरत रहेंगे.