राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा: पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट, मोबाइल और कैश छीन कर भागे बदमाश - दौसा में लूट

दौसा में फिर बदमाशों ने फिर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देते हुए हथियारों की नोक पर पेट्रोल पंप लूट लिया. नकाब ओढ़कर आए बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट की. फिर कैश, लैपटॉप और मोबाइल छीन लिया.

Petrol pump looted in Dausa, दौसा में पेट्रोल पंप लूटा
हथियारों की नोक पर लूट

By

Published : Jan 10, 2020, 2:43 PM IST

दौसा.शहर में बदमाशों ने फिर एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया. नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने हवाई फायर किया. फिर पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट कर पंप पर रखा कैश, लैपटॉप और मोबाइल छीन कर फरार हो गए. सैंथल थाना क्षेत्र के मीनावाला गांव में बने पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात ये वारदात हुई.

हथियारों की नोक पर लूट

बता दें, कि पराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. सरेआम गांव के पास पेट्रोल पंप पर गोलियों से फायर कर के पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट कर नगदी और सामान लूट कर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. पेट्रोल पंप पर वारदात की सूचना पर पहुंची सैंथल थाना पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घायलों को दौसा जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- अलवर: क्राइम कंट्रोल करने की कवायद, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले अमर सिंह ने बताया, कि देर रात एक गाड़ी में तीन लोग चेहरे पर नकाब पहनकर पेट्रोल पंप पर पहुंचे और हवाई फायर किए. उसी समय बदमाशों ने गाड़ी से उतर कर पंप पर कार्य करने वाले लोगों के साथ मारपीट की और बंदूक दिखाकर मोबाइल, लैपटॉप छीन लिया और फरार हो गए. मारपीट में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details