राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल: दौसा का निकटपुरी है एक मंदिर...यहां मानवता के चूल्हे पर पकती है इंसानियत की रोटी - Dausa News

लॉकडाउन के बढ़ते चरणों के साथ लोगों की मदद को उठने वाले हाथ भी अब कम होते जा रहे हैं. ऐसे में दौसा के निकटपुरी गांव की महिलाओं ने हाईवे से गुजरने वाले लोगों मजदूरों के लिए रोटी बनाने का काम शुरू किया है. गांव की करीब 100 महिलाओं ने इस जिम्मेदारी को उठा रखा है. जिसमें गांव के युवा भी साथ दे रहे हैं. देखें स्पेशल स्टोरी...

100 women making bread for labours, migration of labours on highway
100 महिलाएं बना रही मजदूरों के लिए रोटियां

By

Published : May 13, 2020, 6:37 PM IST

दौसा.आपने स्कूल में एक प्रतिज्ञा सुनी होगी और ली भी होगी कि समस्त भारतीय हमारे भाई-बहन हैं. भारतीय संस्कृति भी बिल्कुल यही कहती है. ऐसे में सभी की सहायता करना हमारी संस्कृति में धर्म माना जाता है. स्कूलों में की गई इस प्रतिज्ञा की सार्थक तस्वीर दौसा के निकटपुरी गांव में देखने को मिल रही है.

100 महिलाएं बना रही मजदूरों के लिए रोटियां

दरअसल, कोरोना संकट के काल में लोगों की मदद करने वाली कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन जो तस्वीर दौसा से आई है. वह शायद ही आपने इस कोरोना काल में देखी हो. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. प्रचंड गर्मी और तेज धूप में नेशनल हाईवे पर मजदूर पैदल चलते हुए नजर आ रहे हैं. सैंकड़ो किलोमीटर पैदल चल रहे भूखे प्यासे इन मजदूरों की ग्रामीण महिलाओं ने सुध ली है.

पढ़ें-SPECIAL : आदिवासियों के स्वाभिमान के सामने हारा 'कोरोना', मुफ्त में नहीं काम के बदले लिया अनाज

दौसा जिले में नेशनल हाईवे 21 के समीप स्थित निकटपुरी गांव की महिलाओं ने सामूहिक रूप से रसोई शुरू की है. इस रसोई में ग्रामीण महिलाएं दर्जनों की संख्या में मिट्टी के चूल्हे स्थापित कर लिए हैं और इन चूल्हों पर मजदूरों के लिए मिट्टी के तवे पर रोटी बनाई जा रही है. रोटी बनाने के बाद महिलाएं इनमें देशी घी लगाती हैं, जिससे मजदूर अच्छे से खाना खाएं और उनका पेट अच्छे से भर जाए.

गांव की करीब 100 महिलाओं की ओर से मिट्टी के चूल्हे पर बनाई जा रही रोटियों को लेकर गांव के युवा नेशनल हाईवे पर पहुंचते हैं और वहां से गुजर रहे मजदूरों को रोटी और सब्जी के पैकेट देते हैं, जिससे उनकी भूख मिट सके. शुरुआत में जब लॉकडाउन हुआ था तब भारी संख्या में मददगार सामने आए थे.

पढ़ें-EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?

लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन के दिन बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे मददगार कम होते जा रहे हैं. ऐसे में मजदूरों की भूख-प्यास की समस्या को देखते हुए इन ग्रामीण महिलाओं ने गांव की रसोई शुरू की है. यहां काम कर रहे लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अब तक 8 से 10 हजार लोगों को वो खाना खिला चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details