दौसा.रेलवे फाटक बंद होने से परेशान लोगों ने फाटक मैन की जमकर धुनाई कर दी. ग्रामीणों का आरोप है कि फाटक मैन ने शराब के नशे में घंटों रेलवे फाटक को बिना वजह बंद रखा.
पढ़ें- कृषि विश्वविद्यालय ने बढ़ाई फीस, विद्यार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन...7 जुलाई को राजभवन घेराव की दी चेतावनी
कुछ लोग प्रसव पीड़ा से परेशान एक महिला को एंबुलेंस से ले जा रहे थे, लेकिन फाटक के बंद होने की वजह से घंटों इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद गुस्साएं परिजनों फाटक मैन की जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने फाटक मैन से बात की उसने ग्रामीणों के साथ अभद्रता की. साथ ही कहा कि जाओ कहीं पर भी शिकायत कर लो फाटक नहीं खुलेगा.
फाटक बंद रखने पर फाटक मैन की हुई पिटाई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेलवे फाटक मैन शराब के नशे में धुत था, जिस वजह से उसने 2 घंटे तक रेलवे फाटक बिना वजह बंद रखा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में मारपीट करने वाले परिजन रेलवे फाटक मैन को वहीं पास में पड़ी शराब की बोतल भी लाकर दिखा रहे हैं.
पढ़ेंःजयपुर में उल्टी दौड़ती कार ने मचाया हंगामा, ईटीवी भारत पर देखें CCTV फुटेज
आक्रोशित महिला ने भी रेलवे फाटक मैन के साथ जमकर मारपीट की. लंबे समय की मशक्कत मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने समझाइश कर रेलवे फाटक खुलवाया. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को एंबुलेंस में बैठा कर एंबुलेंस को अस्पताल के लिए रवाना किया.