राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कटारिया के बयान पर बोले डोटासरा, '6 महीने तक अपने पद की चिंता करें...भाजपा षड्यंत्र रच रही है' - rajasthan bjp

दौसा में बुधवार को जयपुर से भरतपुर जाते समय पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasra ) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) के बयान पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने पद की चिंता रहनी चाहिए.

Gulab Chand Kataria, Govind Singh Dotasra, dausa news, rajasthan news
गोविंद सिंह डोटासरा ने गुलाबचंद कटारिया के बयान का पलटवार किया.

By

Published : Nov 18, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 7:47 PM IST

दौसा. दौसा में बुधवार को जयपुर से भरतपुर जाते समय पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) के बयान पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें 6 महीने तक अपने पद की चिंता रहनी चाहिए. भाजपा उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है. इस दौरान दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.

जयपुर से भरतपुर जाते समय गोविंद सिंह डोटासरा दौसा में कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए.

मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड वोट शहरों में मिला है. ऐसे में आगामी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को ही बढ़त मिलेगी. कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों से आम जनता खुश हैं, जिसका परिणाम है कि आम जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. जनता ने पंचायत चुनाव व शहरी निकाय चुनाव में भी पार्टी को वोट दिया है.

यह भी पढ़ें:गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में सरपंच के चुनाव में किसी तरह का कोई सिंबल नहीं होता, लेकिन फिर भी अधिकांश जनप्रतिनिधि कांग्रेस की विचारधारा पर जीत कर आए हैं. ऐसे में आगामी चुनाव में भी कांग्रेस को ही जीत मिलेगी व पंचायती राज के चुनाव में भी प्रधान व जिला प्रमुख कांग्रेस के ही बनाए जाएंगे. भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार करते हुए डोटासरा ने कहा कि कटारिया जी खुद छह महीने पद पर नहीं रहेंगे, भाजपा उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है. ऐसे में अब अपने पद की चिंता करें. उन्होंने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं. भाजपा सपने देखना बंद करे. जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस सरकार प्रदेश में पूरे 5 साल शांति व विकास के साथ पूरा करेगी.

Last Updated : Nov 18, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details