दौसा. दौसा में बुधवार को जयपुर से भरतपुर जाते समय पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने गुलाबचंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) के बयान पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें 6 महीने तक अपने पद की चिंता रहनी चाहिए. भाजपा उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है. इस दौरान दौसा कलेक्ट्रेट चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए डोटासरा ने आगामी निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया.
मीडिया से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि पिछले निकाय चुनाव में कांग्रेस का अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड वोट शहरों में मिला है. ऐसे में आगामी निकाय चुनाव में भी कांग्रेस को ही बढ़त मिलेगी. कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यों से आम जनता खुश हैं, जिसका परिणाम है कि आम जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है. जनता ने पंचायत चुनाव व शहरी निकाय चुनाव में भी पार्टी को वोट दिया है.