जयपुर. राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी और मंत्रियों के बीच तकरार का एक और मामला सामने आया है. यह वीडियो स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के दौसा (Parsadi Lal angry on Dausa visit) दौरे का है. वह जिला कलेक्ट्रेट में एक मीटिंग ले रहे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक (Parsadi Lal said get out to Zilla Parishad CEO) में जिला परिषद के सीईओ पर नाराजगी जताते हुए 'गेट ऑउट' कह दिया. इसके बाद उन्होंने एसपी को भी खरी खोटी सुनाई.
बताया जा रहा है कि जिला परिषद के सीईओ एमएलए फंड के मामले में परसादी लाल मीणा की तरफ से पूछी गई जानकारी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे. इस पर मंत्री नाराज हो गए और उन्होंने सीईओ को गेट आउट बोलकर मीटिंग के बाहर भेज दिया.
जिला परिषद सीईओ को मिली लताड़ के पीछे मंत्री परसादी लाल मीणा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप काम करते नहीं, जिले का कुंडा बिठा दोगे. हालांकि इस मामले में कलेक्टर ने मध्यस्था की भी कोशिश की परंतु विधायक कोष के कार्यों से जुड़ा मंत्री परसादी लाल ने कहा कि कार्यों को लेकर लगातार अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है.
परसादी लाल ने जिला परिषद सीईओ से कहा Get Out पढ़ें.पायलट के बाद प्रताप : खाचरियावास ने गहलोत के प्रमुख सचिव पर उठाई अंगुली, बोले- IAS की ACR भरने का मंत्री को मिले अधिकार
इससे पहले भी मंत्री परसादी लाल मीणा अपने तल्ख रुख को लेकर लगातार चर्चाओं में रहे हैं. इसी साल उन्होंने फरियाद लेकर आई एक महिला को भी जनसुनवाई से बाहर का रास्ता दिखाते हुए गेट आउट कहा था. गुरुवार को दौसा जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने एसपी को लताड़ लगाई थी.
एसपी से बोले निकम्मी हो गई है पुलिस: मंत्री परसादी लाल मीणा ने इससे पहले मीटिंग में खाकी को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि पुलिस गश्त छोड़कर हाईवे पर वसूली कर रही है. उन्होंने मंडावरी थाने की पुलिस को निकम्मा तक बताया और कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी थाने में रहने लायक नहीं है. कलेक्ट्रेट में रिव्यू मीटिंग के दौरान उन्होंने SP संजीव नैन से कहा कि 8 बदमाशों ने खूब उत्पात मचाया, कई घंटे तक मंडावरी कस्बे में रहे. बदमाश कई खेतों के तार काटते हुए डकैती की वारदातों को अंजाम देने आबादी क्षेत्र में पहुंचे थे. पुलिस को उसकी भनक भी नहीं लगी .पुलिसकर्मियों की सुस्त कार्यप्रणाली से क्षेत्र के लोग बेहद नाराज हैं. ऐसे पुलिसकर्मी थाने में रहने लायक नहीं है. इन्हें हटा दीजिए .
यह था पूरा मामला: दौसा जिले के मंडावरी कस्बे में 29 अक्टूबर शनिवार रात 2.30 बजे पहुंचे हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बदमाशों ने एक के बाद एक 3 मकानों में डकैती की. एक घर में घुसते ही परिवार के लोगों की नींद खुल गई. उनके चिल्लाने पर बदमाश वहां से भाग छूटे. परसादी लाल मीणा ने मांग की है कि मंडावरी में हुई डकैती और फायरिंग की वारदात का जल्द खुलासा होना चाहिए. इसके लिए पुलिस चाहे कुछ भी करे. बेहतर तरीके से पुलिस काम करे. इसके लिए ASP डॉ. लालचंद को लालसोट में कैंप करते हुए मॉनिटरिंग करनी चाहिए. इस पर SP ने कहा- वारदात का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा.
दिव्या मदेरणा ने किया ट्वीट:शिक्षा मंत्री परसादी लाल मीणा की रिव्यू मीटिंग में पुलिस प्रशासन को लेकर तल्ख तेवर देखने के बाद विधायक दिव्या मदेरणा ने भी ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में मंत्री परसादी लाल मीणा की बात का समर्थन किया. दिव्या मदेरणा ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध की स्थिति गंभीर है, हम विधानसभा सत्र के दौरान कानून व्यवस्था पर ठीक से चर्चा नहीं कर पाए. राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं.