दौसा. राजस्थान में रेप केस अधिक होने के मामले में शांति धारीवाल की ओर से विधानसभा दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे में अब शांति धारीवाल के बचाव में गहलोत के मंत्री परसादी लाल मीणा Meena saving Dhariwal on disputed statement ) आ गए हैं. परसादी लाल मीणा ने कहा कि धारीवाल ने जो कहा उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है. पूनिया ने भी तो महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था और बाद में माफी मांग ली थी तो हिसाब बराबर हो गया.
प्रदेश में बढ़ रहे रेप के मामलों को लेकर कैबिनेट मंत्री शांति शांति धारीवाल के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर अब गहलोत सरकार के मंत्री उनके बचाव में आने लगे हैं. ऐसे में शनिवार को गहलोत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शांति धारीवाल इस तरह का कोई बयान देना नहीं चाहते थे, लेकिन गलती से दे दिया. उनका ऐसा कोई मकसद नहीं था, गलती हो जाती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में सतीश पूनिया ने भी ऐसा बयान दिया था और उन्होंने माफी मांग ली थी तो अब शांति धारीवाल ने भी गलती करके माफी मांग ली हिसाब बराबर हो गया.