दौसा. प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा बुधवार को धार्मिक स्थल खोलने को लेकर आयोजित की गई बैठक में भाग लेने दौसा पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित करने को लेकर मंत्री परसादी लाल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के नाम प्रस्तावित किया है. मैं ही नहीं पूरे प्रदेश की कांग्रेस इस बात का समर्थन करती है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. जिससे कि कांग्रेस में मजबूती आएगी. उन्हें कांग्रेस की बागडोर संभालनी चाहिए.
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने अन्नपूर्णा रसोई के नाम परिवर्तन पर भाजपा के आरोप पर बोलते हुए कहा कि हमें इस बात का पता नहीं है कि यह उनकी योजना थी या नहीं. गरीब और वंचित लोगों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने इंदिरा रसोई योजना शुरू की है. जिन लोगों को भोजन आसानी से नहीं मिल रहा था, सरकार की ओर से योजना के तहत हर वर्ष 100 करोड़ रुपये खर्च करके उनको भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.