दौसा. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान (Parsadi Lal Meena Big Statement) सामने आया है. मंत्री ने लालसोट में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं और वे उन्हें जिंदा रहने देंगे या नहीं, पता नहीं. ऐसे में जो विकास का काम करवाना है वह करवा लो. परसादी लाल ने आगे कहा कि ज्यादा विकास का काम करवाना भी घातक है.
दरअसल, रविवार को लालसोट में एक उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा (Development Work in Dausa District) कि कुछ कस्टम वाले व कुछ पैसे वाले लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं. ऐसे में वे उन्हें जिंदा रहने देंगे या नहीं, पता नहीं. ऐसे में जिंदा रहेंगे तो विकास के काम करते रहेंगे.
परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान... मंत्री का दावा- तबादले के पैसे लिए हैं तो उसी समय राजनीति छोड़ दूंगा : चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वे तबादलों के पैसे नहीं लेते. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में सरकारी कर्मचारियों के तबादले पैसे लेकर होते थे. यहां तक कि डॉक्टर्स को भी पैसे लेने के बाद ही लालसोट में पोस्टिंग मिलती थी. इस दौरान मंत्री ने कहा कि यदि कोई भी शिक्षक, डॉक्टर या फिर अन्य कोई सरकारी कर्मचारी यह कह दे कि मंत्री या उनके कार्यकर्ताओं ने तबादले के नाम पर पैसे लिए हैं तो वह उसी समय राजनीति छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि वह सेवा करने के लिए राजनीति में आए हैं. पैसे लेकर तबादले करवाने वाली राजनीति की जरूरत नहीं है.
पढ़ें :राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल...महिला को डांटा...कहा बकवास मत करो, गेट आउट