राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के इस गांव में पैंथर ने मचाया आतंक.... 3 को किया जख्मी - पैंथर का हमला

दौसा के एक गांव में बुधवार को पैंथर ने जमकर उत्पात मचाया. काली पहाड़ी गांव में पैंथर ने कई लोगों पर हमला बोल दिया. वन विभाग की टीम लंबे आपरेशन के बाद पैंथर को रेस्क्यु कर जयपुर ले गई.

पैंथर के हमले से घायल ग्रामीण

By

Published : Apr 3, 2019, 7:49 PM IST

दौसा. जिले के एक गांव में बुधवार को अचानक पैंथर आ पहुंचा और उसने कई लोगों पर हमला कर दिया. जिससे 3 व्यक्ति घायल हो गए. पैंथर के गांव में आने से दहशत का माहौल हो गया.

मामला जिले के काली पहाड़ी गांव का है. जहां एक पैंथर अचानक आ पहुंचा पैंथर के आने से गांव में सनसनी फैल गई. पैंथर ने खेत पर काम कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सूचना मिलते ही काली पहाड़ी सहित आसपास के कई गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया.

पैंथर का हमला

हमले की सूचना पर काली पहाड़ी गांव के लोग लाठी सरिया व पत्थर लेकर दौड़ते हुए खेत पर पहुंचे, लेकिन पैंथर गेहूं के खेत में जाकर छिप गया, जो काफी देर तक ग्रामीणों की ढूंढने के बाद भी नहीं मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी.

सूचना पर हरकत में आए जिला प्रशासन ने दौसा व जयपुर जिले की विभाग की टीम बुलवाकर गांव में पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया. करीब 3 घंटे तक चले इस पैंथर सर्च ऑपरेशन में दो और लोगों को पैंथर ने जख्मी कर दिया. जयपुर वन विभाग की टीम गेहूं के खेतों में पैंथर को ढूंढती रही. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद जाकर पैंथर को ट्रैंकुलाइज किया गया. जिसके बाद पैंथर को पकड़कर वन विभाग की टीम जयपुर ले गई.

पैंथर की इस हमले से काली पहाड़ी सहित आसपास के कई गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था. वन विभाग की टीम के ओर से देर तक चले इस रेस्क्यू से फसल पूरी तरह तबाह हो हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details