दौसा. जिले के बांदीकुई उपखंड के ढिगारिया भीम गांव में सोमवार अलसुबह अवैध बजरी दोहन के चलते एक बड़ा हादसा हुआ. जहां अवैध बजरी खनन से बनी खाई ढहने से मालिक और मजदूर की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बांदीकुई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने खान में दबे दोनों लोगों को बाहर तो निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतकों में एक व्यक्ति इस खान मालिक है और दूसरा मजदूर है. खेत में स्थित इस खान में बिना अनुमति के अवैध रूप से बजरी का खनन किया जा रहा था. दौसा पुलिस अधीक्षक ने बांदीकुई पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मृतकों की पहचान हरकेश प्रजापत और बाबूलाल मीणा के रूप में हुई है.